देहरादून, नवम्बर 7 -- नई टिहरी। प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ टिहरी गढ़वाल ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय को ज्ञापन सौपा। इसमें आम जनमानस के द्वारा जनपद की चिकित्सा इकाईयों तथा स्थानों पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया जा रहा है। कार्मिकों का कहना है कि कई बार कुछ लोगों के द्वारा अनावश्यक दबाव तथा विभाग के खिलाफ भ्रामक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। भ्रामक प्रचार-प्रसार को लेकर कार्मिकों के द्वारा अपना व विभाग का पक्ष रखा जा रहा है, उसके बाद भी लोगों का व्यवहार संतोषजनक नहीं है। कार्मिकों का कहना है कि सभी स्वास्थ्य कार्मिक पूर्ण मनोयोग से चौबीसों घंटे कार्य कर रहा है तथा भविष्य में भी पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु तत्पर है। इस प्रकार के प्रकरणों से कार्मिक आहत है तथा कार्य करने में कठिनाई ...