मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) की ओर से राजस्थान के जयपुर के निर्यातक नवनीत झिलानी को परिषद की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। ईपीसीएच के मुख्य संयोजक अवधेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी। बताया कि नवनीत झिलानी द्वारा ईपीसीएच मेंबर नाम से ग्रुप बनाया था। आरोप है कि इस ग्रुप के माध्यम से निर्यातकों को भ्रमित करने और ईपीसीएच को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा था। शनिवार को ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति द्वारा सर्वसम्मति से उनके विरुद्ध फैसला लिया गया जिसके मुताबिक उन्हें दो वर्ष के लिए ईपीसीएच की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। यह निर्यातक अब ईपीसीएच की किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...