प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- प्रतापगढ़। यातायात उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चलाने का आरोप लगाते हुए एक मीडिया चैनल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि एक मीडिया चैनल ने बिना तथ्य के ट्विटर और व्हाट्सएप ग्रुप में पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने की इरादे से भ्रामक खबर चलाई। सत्यापन के बाद खबर फर्जी निकली। टीएसआई के अनुसार उक्त चैनल की ओर से लगातार ऐसा किया जा रहा है। आरोप है कि खबर चलाकर धन वसूली भी की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...