जम्मू, मई 1 -- भारत और पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने बीते दिनों मीडिया को सख्त निर्देश जारी किए थे। सरकार ने मीडिया संस्थानों से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संभलकर रिपोर्टिंग करने की अपील भी की थी। इस बीच अब रक्षा मंत्रालय ने इस सलाह को दोहराते हुए मीडिया आउटलेट्स को फर्जी खबरों से दूर रहने की सलाह दी है। वहीं दूसरी तरफ सीमा पर पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें लगातार 7वें दिन भी जारी हैं। पाकिस्तान ने बुधवार रात LoC से सटे कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। रक्षा मंत्रालय ने मीडिया संस्थानों से सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। इस एडवाइजरी के मुताबिक, "यह देखा गया है कि कुछ मीडिया संस्थान फर्जी खबरें फैला रहे हैं। भ्रामक खबरों से अनजाने में ही सही शत्रुतापूर्ण तत्वों को ...