नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी वायसराय रिसर्च ने अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाले खनन समूह वेदांता को लेकर कई आरोप लगाए हैं। वेदांता पर वित्तीय रूप से अस्थिर होने और लेनदारों के लिए गंभीर जोखिम पैदा करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, वेदांता ने इन सभी आरोपों को चुनिंदा भ्रामक सूचना और आधारहीन बताते हुए कहा कि इसके पीछे मकसद समूह को बदनाम करने का है।वेदांता की प्रतिक्रिया वेदांता ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-यह रिपोर्ट हमसे संपर्क का कोई प्रयास किए बगैर, केवल झूठे प्रचार के मकसद से जारी की गई है। इसमें सिर्फ पहले से ही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध विभिन्न सूचनाओं का संकलन है, लेकिन इसे तैयार करने वालों ने बाजार की प्रतिक्रिया से फायदा उठाने के लिए संदर्भ को सनसनीखेज बनाने की कोशिश की है।क्या है रिपोर्ट वायसराय रिस...