कन्नौज, अगस्त 21 -- कन्नौज। जिले में हाल के दिनों में ड्रोन उड़ने और चोरों के देखे जाने की भ्रामक खबरों के बढ़ते मामलों को संज्ञान में लेते हुए जिलेभर में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों एवं क्षेत्राधिकारियों ने 50 से अधिक गांवों व मोहल्लों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही अपील की गई है कि बिना पुष्टि के किसी सूचना पर विश्वास न करें और न ही सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें। पुलिस के अनुसार, बीते कुछ दिनों में कई थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली जो जांच में झूठी पाई गईं। थाना तालग्राम क्षेत्र में बीमार रिश्तेदार से मिलने जा रहे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया। कोतवाली कन्नौज में रोजगार की तलाश में आए य...