प्रयागराज, अप्रैल 26 -- विश्व हीमोफीलिया दिवस के तहत शनिवार को हीमोफीलिया सोसाइटी की ओर से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा कि हीमोफीलिया की बीमारी किसी को भी हो सकती है। इस तरह की भ्रांति नहीं रखनी चाहिए कि यह बीमारी केवल पुरुषों को ही होती है। उन्होंने हीमोफीलिया उपचार समिति के गठन की घोषणा की। मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष प्रो. पूनम गुप्ता ने कहा कि हीमोफीलिया के प्रति जागरूकता और समय से इलाज ही इसके निदान का मुख्य कारक है। हीमोफीलिया के नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पारंपरिक सोच और सीमित जानकारी से रोग का निदान अक्सर बहुत देर से हो पाता है। इसलिए समाज का हर व्यक्ति इस बारे में जागरूक हो। उन्होंने बीमारी के लक्षण, उपचार ...