प्रयागराज, मार्च 8 -- प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मोहक अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ़ संजीव पांडेय ने घुटने के प्रत्यारोपण पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि गठिया होने के कारण लंबे समय तक न चल पाने से मोटापा, बीपी व मधुमेह जैसी बीमारियां भी बढ़ जाती हैं। नई तकनीक से घुटने का प्रत्यारोपण करवाने से व्यक्ति सामान्य रूप से चलने लगता है। घुटने के प्रत्यारोपण से जुड़ी भ्रांतियों को नजरंदाज करते हुए समय से घुटने का प्रत्यारोपण कराना चाहिए। अध्यक्षता एएमए के उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति भूषण ने किया। एएमए के सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष कमल सिंह, डॉ. सुबोध जैन, डॉ. सुजीत सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...