सिमडेगा, मई 9 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोनमेरला बरटोली में इन दिनों पेयजल की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। बढ़ती गर्मी के प्रभाव से लोग जल के लिए त्राहिमाम कर रहे है। गांव में एक चापाकल और एक सोलर जल मिनार है। जो कई महीनों से ख़राब पड़ा है। ग्रामीण करीब एक किमी दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बूझा रहे हैं। हाल के वर्षों में प्रखंड में बड़ी संख्या में सोलर जलमिनार लगाया गया है। जो इन दिनों हाथी का दांत साबित हो रहा है। सूत्रों की मानें तो प्रखंड में लगा लगभग 75 प्रतिशत जल मिनार भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है। सभी जल मिनार में घटिया मीटर, स्वीच, पाइप आदि लगाए जाने के कारण अधिकांश जल मिनार ख़राब पड़े हैं। इससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। जल मिनार खराब होने के कारण लोग सुबह से लेकर शाम तक पानी की जुगाड़ में भटकते नजर आ रहे हैं। स्थानीय ...