गिरडीह, जुलाई 23 -- गिरिडीह। डकैती के आरोप में जेल में बंद तिसरी थाना कांड संख्या 50/2025 के अभियुक्त सिकंदर तुरी सहित चार दलित लोगों को न्यायालय से शनिवार को जमानत मिल गया। मंगलवार को झंडा मैदान में जमानत मिलनेवाले चारों लोगों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। इसके बाद चारों दलित युवकों ने आपबीती सुनाई। जिससे आक्रोशित होकर किजपा ने भ्रष्ट और जुल्मी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया। धरना में किजपा केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष सह डकैती के आरोपियों के अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ करनेवाले लोगों को लम्बे समय तक जेल में रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी और बड़े नेता के एक करीबी ने जो जाल बुना था, उस जाल को मैंने काट दिया और निचली अदालत से ही निर्दोष दलित यु...