इंदौर, अक्टूबर 25 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर पुलिस कमिश्नर का ऐक्शन लगातार जारी है। कमिश्नर ने 15 दिन में पांचवीं बार भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सजा सुनाई है। कमिश्नर अब तक एएसआई रंजना खांडे, एएसआई कलम सिंह, एएसआई रामअवतार दीक्षित और एसआई विकास को बर्खास्त कर पुलिस विभाग से बाहर कर चुके हैं। वहीं, अब अनाज कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये वसूलने वाले टीआई (इंस्पेक्टर) अजय वर्मा और एएसआई धीरज शर्मा को भी पुलिस कमिश्नर ने कड़ी सजा सुनाई है। दोनों का डिमोशन कर दिया गया है। टीआई को दो वर्ष के लिए एसआई (सब-इंस्पेक्टर) और एएसआई को पांच साल के लिए कॉन्स्टेबल बना दिया गया है। 2022 के एक मामले में एमआईजी टीआई रहे अजय वर्मा को सब-इंस्पेक्टर बनाकर दंडित किया गया है। 2022 में एक म...