गढ़वा, मई 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झासा की ओर से पदाधिकारियों से कथित दुर्व्यवहार को लेकर विधायक के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने के निर्णय का मामला गरमा गया है। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने रविवार को प्रेसवार्ता कर पदाधिकारियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गढ़वा के तमाम विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। पदाधिकारी डीसी के संरक्षण में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। हम साफ करना चाहते हैं कि भ्रष्ट पदाधिकारियों के लिए गढ़वा में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार का समाहरणालय में दिशा की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में मेराल में हुए 2399 क्विंटल अनाज घोटाले में हुई कार्रवाई की जानकारी ली तो डीसी तिलमिला उठे। डीएसओ के पक्ष में बोलने लगे। उन्होंने कहा कि गरीबों का निवाला को लूटने वाले अधिकारी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई पर सवाल ...