पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को लोकसभा में बिहार की बदहाल स्थिति को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बाढ़, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि सरकार के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं, जबकि जनता हर साल तबाही झेलती है। उन्होंने कहा कि नवगछिया, कुरसेला, रूपौली, बायसी और अमौर जैसे इलाके हर वर्ष बाढ़ की चपेट में आते हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। बिहार भ्रष्ट नेता और अधिकारियों से तबाह है। सांसद ने सवाल उठाया कि जो अधिकारी पटना में रहकर पटना को डूबने से नहीं बचा सकते, वे बिहार की बाकी जनता का दर्द कैसे समझेंगे? उन्होंने बताया कि 2019 के बाद एक बार फिर पटना जलमग्न है, राजेन्द्र नगर समेत पूरे इलाके में पानी भर...