पीलीभीत, जुलाई 23 -- सदर तहसील में वर्षों से तैनात भ्रष्ट एवं लापरवाह अधिकारियों, कानूनगो और लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मंगलवार को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया। डीएम समेत सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्ती कर एक्शन का भरोसा दिया। मंगलवार को हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्र हुए। प्रस्तावित धरना प्रदर्शन वाले दिन एसडीएम अवकाश पर रहीं। जबकि तहसीलदार सदर अर्ची गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों का स्मरण कराया गया। तहसीलदार ने संगठन के पदाधिकारियों को स आश्वासन दिया कि जनता के कार्यों में कोई लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। इसके बाद पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में ही उपस्थित होकर जिलाधिका...