सहरसा, जुलाई 22 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में पदस्थापित नर्स और चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों का प्रसव वार्ड के अंदर मरीज के परिजनों से पैसा लेने ओर आपस में बांटने की वीडियो सामने आने के बाद हिन्दुस्तान में सदर अस्पताल में मरीज से राशि लेने का वीडियो वायरल शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। प्रभारी अधीक्षक डॉ एसएस मेहता ने बताया कि हॉस्पिटल मैनेजर को मामले में संलिप्त कर्मियों की पहचान करने ओर संबंधित मरीज के परिजन से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बात को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि हेल्थ मैनेजर को प्रसव वार्ड में तैनात कर्मियों को चिन्हित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई कर अ...