भभुआ, जनवरी 31 -- प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं होने से योजना का सदुपयोग नहीं बसपा नेता ने प्रखंड के कई गांवों के ग्रामीणों के साथ की बैठक रामपुर, एक संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव विकास सिंह ने रामपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को यहां बैठक की, जिसमें गांव व ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा हुई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि किस सदन के जनप्रतिनिधि द्वारा उनके गांव में किस तरह का विकास कराया गया या नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गली-नाली का निर्माण अच्छा नहीं होने से समय से पहले टूट जा रही है। पेयजलापूर्ति पाइप से पानी रिस रहा है। गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हुआ है। इस तरह कई समस्याओं पर ग्रामीणों ने प्रकाश डाला, जिसका काम प्राक्कल के अनुसार नहीं कराया गया है। बैठक में ग्रामीणों द्वारा लाए गए प्रस...