नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्ट अफसरों पर सख्ती दिखाई हैं। एक तरफ राज्य कर विभाग को 5.91 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने, फर्मों के साथ मिलीभगत करने और कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में एटा खंड दो के सहायक आयुक्त राज्य कर सुशील को निलंबित कर दिया गया है। दूसरी तरफ राज्य कर विभाग के अफसरों और बिल्डरों के बीच साठगांठ का पता लगाने में आयकर और एसटीएफ जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि बिल्डर के पास निर्माण कार्य कराने के लिए 300 से 400 करोड़ रुपये कहां से आए? इसमें राज्य कर विभाग के अधिकारियों का कितना पैसा लगा हुआ है? जांच के दायरे में फिलहाल तो सात अधिकारियों की 14 संपत्तियां ही आई हैं, लेकिन यह भी पता लगाया जा रहा है कि और कितनों का इसमें पैसा लगा हुआ है। सहायक आयुक्त राज्य कर सुशील को निलंबित करने ...