गौरीगंज, सितम्बर 10 -- अमेठी। चिन्तामणि मिश्र नेपाल में हुई हिंसा और अराजकता को लेकर अमेठी जिले में भी तमाम तरह की प्रतिक्रियायें हैं। जिले में नेपाल से कोई सीधा व्यापार न होने के चलते कोई आर्थिक प्रभाव नहीं पड़ रहा है, लेकिन यहां रहकर रोजगार करने वाले नेपाल वासियों ने वहां के हालात को बयां किया। उनका साफ कहना है कि पूरा आंदोलन भ्रष्टाचार के विरोध में रहा। नेपाल देश में नुआकोट जिले के मैगन गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी सुमंत तामा गौरीगंज फल मंडी के पास मोमोज बेचते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में उनकी तीन दुकान चलती हैं, तीनों ही मुख्यालय पर हैं। प्रतिदिन 5 से 6 हजार की आमदनी तीनों दुकानों से हो जाती है। नेपाल में स्थिति बहुत खराब हो गई थी। स्थानीय लड़कों को रोजगार नहीं मिलता था। ज्यादातर लड़के काम की तलाश में खाड़ी देशों में या फिर भारत ...