बिहारशरीफ, जून 8 -- भ्रष्टाचार से आमजन परेशान, चाहती है बदलाव : भाकपा-माले एकंगरसराय में भाकपा माले प्रखंड कमेटी का हुआ सम्मेलन जिला सचिव ने टाउन हॉल में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने का किया आह्वान एकंगरसराय, निज संवाददाता। बाजार में रविवार को भाकपा माले एकंगरसराय परवलपुर एरिया कमेटी का संयुक्त सम्मेलन हुआ। इसमें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह नालन्दा जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि भ्रष्टाचार से आमजन परेशान है। यहां की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने बिहारशरीफ के टाउन हॉल में 28 और 29 जून को होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि अरुण यादव व पर्यवेक्षक उमेश पासवान ने कहा कि सम्मेलन में 17 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से प्रमोद यादव को प्रखंड सचिव मनोनित किया गया। श्री राम ने कहा कि आज यहां की ज...