कन्नौज, फरवरी 16 -- तिर्वा, संवाददाता। तहसील क्षेत्र की पीड़ित जनता की फरियाद सुनने के लिए शनिवार को प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण, तिर्वा के भाजपा विधायक कैलाश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया तहसील समाधान दिवस में पहुंचे। राज्यमंत्री ने अफसरों से लेकर कर्मचारियों तक की क्लास लगाई। कड़े निर्देश दिए कि अब भ्रष्टाचार, कामचोरी व लापरवाही सहन नहीं होगी। पीड़ितों की शिकायत का गुणवत्तापूर्ण ढंग से व मौके पर जाकर निस्तारण करें। समाज कल्याण राज्यमंत्री की अध्यक्षता में शुरू हुए तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में उन्होंने क्षेत्र की जनता को भी आगाह करते हुए कहा कि तहसील का कोई अफसर या कर्मचारी किसी काम के लिए उनसे रिश्वत की मांग करता है, तो अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर उन्हे भेजे। वीडियो की पुष्टि होने पर संबंधित कर्मचारी व अफस...