विकासनगर, नवम्बर 7 -- सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत सेलाकुई राजा रोड स्थित इक्फाई विश्वविद्यालय में विजिलेंस विभाग की ओर से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी विजिलेंस स्वतंत्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार राष्ट्र की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है, और युवाओं को इसके विरुद्ध सजग रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपील की कि यदि वे कहीं भी भ्रष्टाचार जैसी गतिविधि देखें तो तुरंत उसकी शिकायत दर्ज कराएं। इस अवसर पर विवि के रजिस्ट्रार रमेश चंद्र रमोला एवं लॉ विभाग की डीन डॉ. मोनिका खरोला ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। डॉ. खरोला ने इक्फाई ग्रुप के संस्थापक एनजे यशस्वी के जीवन पर आधारित पुस्तक फर्स्ट फॉर एवर भी ...