आजमगढ़, मई 20 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारियों और गांव के दबंगों एवं बदमाश व्यक्तियों को चिह्नित कर सूचीबद्ध किया जाए। सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ लेने वालों का सत्यापन कराकर कार्रवाई की जाए। इस कार्य को खंड विकास अधिकारी संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पूरा करेंगे। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के खिलाफ चल रही जांच को लेकर निर्धारित तिथि से 72 घंटे पहले आरोपी व्यक्तियों को लिखित में यह बताते हुए नोटिस जारी करेंगे कि वह तय दिनांक, समय व स्थान को समस्त अभिलेखों सहित स्वयं उपस्थित रहेंगे। अन्यथा कि स्थिति में यह माना जाएगा कि उन्हें कुछ नहीं कहना है और वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। मौके पर उपलब्ध तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर जांच आख्या प...