श्रावस्ती, अक्टूबर 9 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस लाइन में एसपी राहुल भाटी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मिशन शक्ति, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, गुणवत्तापूर्ण विवेचना व अभियानों की समीक्षा की गई। एसपी ने भ्रष्टाचार में लिप्त मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन स्थित लवकुश सभागार में हुआ। गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, आपराधिक घटनाओं की समीक्षा, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा विवेचना में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के प्रयोग पर बल दिया गया। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, त्रिनेत्र एप पर अपराधियों की फीडिंग, ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई, ई-साक्ष्य एप, सीएम डैशबोर्ड तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही ऑपरेशन...