चंदौली, जनवरी 29 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। भ्रष्टाचार मुक्त का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसके जनप्रतिनिधि इसमें पूरी तरह से लिप्त हैं। कॉर्पोरेट घरानों को बढ़ावा देने वाली भाजपा किसान विरोधी है। उक्त बातें नगर के वन विश्राम गृह दिलकुशा में बीते सोमवार की शाम पीडीए की बैठक के दौरान राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद छोटेलाल खरवार ने कही। सांसद छोटेलाल खरवार ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। कहा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, किसानों को योजना और विकास के नाम पर छला जा रहा है। उन्होंने कहा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ भारत के गृहमंत्री के विचार भाजपा की नीतियों को प्रदर्शित करती है। इन्हीं गलत नीतियों की जानकारी हर बूथ स्तर तक जाकर प...