बदायूं, अगस्त 31 -- बदायूं के म्याऊं ब्लॉक के अलापुर भोला बज्जू गांव में मनरेगा के कार्यों में 1.10 लाख का घोटाला करने वाले प्रधान-सचिव और तीन संविदाकर्मियों के खिलाफ अलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। संविदा पर तैनात तकनीकी सहायक, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी और मेठ को बर्खास्त कर दिया गया है। ग्राम पंचायत अलापुर भोला भज्जू में दो कार्यों के गलत भुगतान करने की शिकायत डीएम से की गई थी। उपायुक्त मनरेगा ने पिछले सप्ताह अलापुर भोला भज्जू गांव का निरीक्षण किया। नवादा रोड से कटिया रोड तक पटरी के कार्य की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति में गड़बडृी पाई गई। 1.05 लाख का भुगतान बगैर कार्य कराए कर दिया गया। सड़क की दोनों साइड की पटरियों की झाड़ी और घास के कटान का काम पूरा होने के बाद टीए ने केवल एक सा...