लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। निलंबित कंप्यूटर सहायक निधि सिंह को नौकरी दिलाने के नाम पर धन उगाही करने के आरोपों में दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है। उनपर बिना कारण बताए छुट्टी पर जाने और इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतें भी थीं। सचिवालय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव फूल चंद्र ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। निधि के ऊपर लगे आरोपों पर विभाग ने वर्ष 2022 में ही विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी थी। आरोपों की जांच के लिए विभाग ने तमाम प्रयास किए। उन्हें नोटिस तामील कराने की कोशिश हुई, जोकि असफल रहीं। समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कराने और डीएम लखनऊ के मार्फत उनका पता लगाने की तमाम कोशिशें हुईं, लेकिन निधि सिंह न तो जांच में शामिल हुईं और न ही उन्होंने अपने ऊपर लगे किसी भी आरोप का कोई उत्तर या स्पष्टीकरण दिया। जांच अधिकारी द्वारा...