हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव में हुए भ्रष्टाचार में दोषी पाए जाने के उपरांत जिला पंचायत राज अधिकारी ने कंसल्टिंग इंजीनियर की सेवा समाप्त करके पंचायत सचिव की दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने के आदेश पारित किए हैं। कार्रवाई से हड़कंप मचा है। ग्राम पंचायत बड़ागांव में सीसी मार्ग आदि कार्यों में हुए भ्रष्टाचार में डीएम द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने 6.56 लाख रुपये का गबन पाया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी दोषियों को नोटिस भेजकर धनराशि जमा करने के आदेश दिए गए थे परंतु किसी ने गबन की गई धनराशि नहीं जमा कराई है। समयावधि बीत जाने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने जांच में दोषी पाए गए कंसल्टिंग इंजीनियर अनूप कुमार सोनी की सेवा समाप्त कर दी है। यह आदेश छह अक्टूब...