जहानाबाद, सितम्बर 28 -- अरवल, निज संवाददाता। इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने भ्रष्टाचार में डूबे मंत्रियों की बर्खास्तगी को लेकर भगत सिंह के जन्म दिवस के मौके पर देशव्यापी हुंकार दिवस के तहत भाकपा माले कार्यालय से आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला इस जुलूस का नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष शाह शाद और रमाकांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। नेताओं ने कहा कि आज़ादी के 77 साल बाद भी नौजवानों की ज़िंदगी गुलामी जैसी हालत में धकेल दी गई है। भगत सिंह ने अपने समय में चेतावनी दी थी कि अंग्रेजों के जाने के बाद सत्ता पर भूरे अंग्रेज काबिज हो जाएंगे और वे भी अंग्रेज़ों की तरह जनता का शोषण करेंगे, आज भगत सिंह की कही यह बात पूरी तरह सच साबित हो रही है। क्योंकि आज़ाद भारत की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार ने नौजवानों, मजदूरों और किसानों के सपनों का गला घो...