रांची, जुलाई 2 -- रांची, संवाददाता। रिश्वत मामले में आरोपी सोनाहातू के तत्कालीन बीएसओ संतोष कुमार सिन्हा के खिलाफ 14 साल बाद भी मुकदमा शुरू नहीं हो सका है। कारण उपायुक्त रांची की ओर से अब तक अभियोजन स्वीकृति नहीं दी गई है। मामला 2011 से रांची स्थित एसीबी कोर्ट में लंबित है। हर पेशी पर केस का रिकॉर्ड खुलता है और अभियोजन स्वीकृति आदेश कहकर अगली तारीख निर्धारित कर दी जाती है। बुधवार को सुनवाई की तारीख निर्धारित थी। अदालत ने अगली तारीख 27 जुलाई निर्धारित की है। आरोप है कि 9 मार्च 2011 को वृद्धा पेंशन वितरण के दौरान बीएसओ ने दलाल जगन्नाथ मछुआ के माध्यम से लाभुकों से 50-50 रुपये रिश्वत वसूली करवाई थी। शिकायत पर निगरानी टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया था। आरोपी के बैग से 8249 रुपये बरामद हुए थे। मामले में जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल की...