गुड़गांव, मई 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। भ्रष्टाचार मामले में फरार चल रहे खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी को पंजाब एडं हरियाणा हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत जमानत मिल गई। जबकि इससे पहले आरोपी की जमानत याचिका गुरुग्राम जिला कोर्ट से रद्द हो गई थी। इस मामले में दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसीबी की टीम इस मामले में जांच कर रही है और साक्ष्यों को जुटा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दे कि 16 अप्रैल को खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने कथित तौर पर राशन डिपो धारक से आईफोन,एप्पल की घड़ी और अपने घर के लिए एयर कंडीशनर(ऐसी) रिश्वत के तौर पर लिया। इसके अलावा राशन डिपो होल्डर को मिलने वाले कमीशन का 10 प्रतिशत...