मऊ, अक्टूबर 9 -- मधुबन। दो दिन पूर्व बाइक छोड़ने के नाम पर पैसा मांगने का आडियो वायरल होने के मामले में बुधवार की देर शाम को एसपी ने सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। आरोपी दरोगा के सस्पेंड होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने सख्ती के साथ चेताया कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया। नियमों का उल्लंघन और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि नवरात्रि मेले के दौरान मधुबन दुबारी रोड पर स्थित बौला पुल के समीप दो बाइकों की भिड़ंत हो गयी थी। इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन एक बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया था। इसकी जानकारी उपनिरीक्षक उमरान खान को होने के बाद वह मौके पर पहुंच गए थे और...