विशेष संवाददाता, अगस्त 25 -- यूपी के बलिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा ऐक्शन हुआ है। वहां जल निगम (नगरीय) में प्रभारी अधिशाषी अभियंता का काम देख रहे सहायक अभियंता अंकुर श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। अभियंता के खिलाफ यह कार्रवाई चहेती फर्मों को बिना शासनादेश के 50 लाख रुपये की निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने पर कार्रवाई की गई है। बर्खास्तगी के साथ ही अभियंता से 33.45 लाख रुपये वसूली के भी निर्देश दिए गए हैं। अभियंता को 21 अगस्त को ही निलंबित कर दिया गया था।अब सेवा बर्खास्त किया गया है। आदेश के मुताबिक प्रभारी अधिशाषी अभियंता के पद पर तैनाती के दौरान अंकुर श्रीवास्तव के खिलाफ गंभीर वित्तीय अनियमितिता की शिकायत मिली थी। जिसमें कहा गया था कि अभियंता ने बिना शासनादेश जारी हुए सात फर्मों को 50 लाख रुपये के उपकरण उप...