लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने पान मसाला कंपनियों के साथ सांठगांठ करने के आरोप में गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले छह राज्य कर के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इन अधिकारियों को एक दिन पहले ही नोएडा से स्थानांतरित करते हुए दूसरे जिलों में भेजा गया है। यह भी बताया जा रहा है कि इनमें से ही कुछ अधिकारियों ने अपर आयुक्त आईएएस अधिकारी संदीप भागिया के खिलाफ यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगवाया था। अपर आयुक्त मुरादाबाद विवेक आर्या व संयुक्त आयुक्त प्रयागराज आलोक कुमार पर नोएडा में तैनाती के दौरान पान मसाला की पकड़ी गई गाड़ियों का वजन न कराने, भौतिक सत्यापन में अनियमितता करने, कम अर्थदंड जमा कराने, और कर चोरी करने वालों से साठगांठ करने का आरोप है। सहायक आयुक्त अयोध्या रोहित रावत राज्य कर सचल दल यूनिट-दो ...