पटना, मई 13 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई तेज की है। ब्यूरो के मुताबिक 2023 और 2024 के मुकाबले 2025 के पहले साढ़े चार महीने में ही औसत से अधिक कांड दर्ज किए गये हैं। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक निगरानी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध 2023 में 36 केस और 2024 में मात्र 15 केस दर्ज किये गये थे। इस प्रकार पिछले दो वर्षों में औसतन पूरे वर्ष में 25.5 कांड दर्ज हुए। वहीं, इस वर्ष भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही में मात्र साढ़े चार महीने में ही 26 कांड दर्ज कर लिए गये हैं, जो कि पिछले दो वर्ष के औसत से अधिक है। इस वर्ष 26 कांडों में रिश्वत के 19 मामले, आय से अधिक धनार्जन के चार मामले एवं पद के भ्रष्ट दुरुपयोग के तीन मामले दर्ज किए गये हैं। निगरानी ब्यूरो के मुताबिक 2025 के जनवरी माह में चार कांड, फरवरी में तीन कांड, मार्च-...