देहरादून, फरवरी 21 -- भ्रष्टाचार पर धामी सरकार ने किया कड़ा प्रहार: प्रेमचंद खनन, आबकारी में बढ़ाया राजस्व, जीएसटी से हुए नुकसान की भरपाई की संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से किया खारिज देहरादून, मुख्य संवाददाता। भ्रष्टाचार पर विपक्ष के आरोपों का संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जवाब दिया। कहा कि भ्रष्टाचार पर धामी सरकार ने कड़ा प्रहार किया। खनन, आबकारी में राजस्व वसूली का रिकॉर्ड बनाया गया है। जीएसटी से राज्य को जो पांच हजार करोड़ का नुकसान हुआ था, इन राजस्व वसूलियों के जरिए उसकी भरपाई की गई है। संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि धामी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है। भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने को विजिलेंस सिस्टम को मजबूत किया गया। आम जनत बेखौफ होकर भ्रष्टाचार की शिकायत...