रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, संवाददाता। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय भवन का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में पारदर्शिता और कार्यकुशलता पर जोर दिया। कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने को भी कहा। डीसी ने जिला आपूर्ति कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण कार्यालय, विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय, जिला कोषागार सहित कई शाखाओं की जांच की। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, बायोमेट्रिक रिकॉर्ड और टेबल पर नेमप्लेट आदि की जांच की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनने के भी निर्देश दिए। भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होने पर संबंधित कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई होगी। समाहरणालय परिसर में अव्यवस्थित पार्किंग पर उन्होंने नाराजगी जताई। नो-पार्किंग में खड़े सैकड़ों वाहनों का चालान कराने को कहा। पेयजल व्यवस्था पर भी उन्होंने...