पटना, सितम्बर 11 -- जनसुराज पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना ने कहा है कि बिहार में भ्रष्टाचार का बड़ा तंत्र अपनी जड़ें जमा चुका है। शिक्षा विभाग के तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय उपनिदेशक के तीन ठिकानों पर हुई कार्रवाई इसकी बानगी भर है। इससे पहले सहरसा में शिक्षा विभाग के ही कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के पास आय से 300 प्रतिशत ज्यादा संपत्तियां मिली थीं। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद राय के घर छापा पड़ा तब तो उन्होंने करोड़ों रुपये के नोट ही जला दिये। यह सब कार्रवाई तो सही है, लेकिन सच सबको पता है कि यह लोग भ्रष्टाचार के इस समुद्र की छोटी मछलियां भर हैं। जनता के मन में बार-बार यह सवाल उठता है कि बड़ी मछलियों पर कब कार्रवाई होगी?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...