मुरादाबाद, जून 2 -- नगर के कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक मे बोलते हुए प्रदेश महासचिव सुमित शर्मा ने कहा कि आंतकवाद व भ्रष्टाचार देश ही नही विश्व के लिए एक बडी समस्या है, विकासशील देशो के विकास मार्ग मे यह अवरोध है तथा मानवता के लिए खतरा है। कहा परिषद भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर जानता को जागरूक करने का कार्य कर रही है। लोगों को इससे होने वाली हानियों के विषय मे बता रही है। इसी क्रम मे परिषद का वर्ष 2025 का दूसरा मण्डलीय अधिवेशन 25 मई को दिन रविवार को संभल मे आयोजित किया जाएगा। बैठक मे सुमित शर्मा, डॉ. अमित लाठे, सोमवीर सिंह, आरपी सिंह, अनिल गुप्ता, प्रेम गुप्ता, सूर्यकांत, सौरभ कौशिक, तुषार शर्मा, मनोज गुप्ता, राज कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, नीतेश पाल, कृष्णा चौधरी, प...