नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की हत्या को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे आयात लाइसेंस मामले में भ्रष्टाचार को छिपाने की साजिश करार दिया। भाजपा नेता ने दिसंबर, 1974 में संसद में लाए गए विशेषाधिकार प्रस्ताव के दस्तावेज एक्स पर साझा किए और कांग्रेस पर मिश्रा की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। निशिकांत ने सोमवार को पोस्ट में लिखा, 'क्या कांग्रेस ने तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की हत्या की साजिश रची थी ताकि कमीशन के रैकेट को छिपाया जा सके? भारत सरकार ने 1972-73 में फर्जी आयात-निर्यात लाइसेंस जारी किया था। ललित नारायण मिश्रा उस समय विदेश व्यापार मंत्री थे और पैसे का लेनदेन शुरू हुआ। उस समय हर महीने 1 लाख 20 हजार रुपये?' यह भी पढ़ें- भगदड़ के बाद TVK ची...