संभल, जून 23 -- राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को हल्लू सराय स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें परिषद द्वारा चलाये जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जिसमें केके मिश्र ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक ज्ञापन परिषद के सभी जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम से भेजा जाएगा। परिषद की मुख्य मांगों को 10 वर्ष पूर्व एवं वर्तमान में सभी लोकससभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, मेयर निगम के अध्यक्षों, जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुखों की चल अचल संपत्ति की जांच की जाए। अवैध पाये जाने पर संपत्ति जब्त कर राष्ट्रीय कोष में जमा कराई जाए। इसके अलावा भी अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान डीपी शर्मा, ब्रिजेश यादव, मोहम्मद अली, होराम सिंह, योगे...