गढ़वा, जून 25 -- सगमा, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी सगमा मंडल के द्वारा प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त के नाम 14 सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा । भारतीय जनता पार्टी सगमा मंडल ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम पार्टी के सगमा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया। भारी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल बैंक मोड़ से नाराबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। मौके पर उपस्थित जिला के पूर्व महामंत्री सह सगमा प्रभारी इंद्रमणि जयसवाल ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन जनता को हसीन सपना दिखाकर दुबारा सत्ता हासिल किया है। मगर चुनाव में किया गया एक भी वादा को पूरा नहीं किया जा रहा है।...