गिरडीह, जून 16 -- देवरी। देवरी-जमुआ समेत गिरिडीह जिले के कई पंचायतों में भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही है। सम्बंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं प्रखंडों के बीडीओ द्वारा कार्य संस्कृति में सुधार नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी द्वारा आंदोलन कर भ्रष्ट कर्मियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जाएगी। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा ने रविवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण सरकार द्वारा संचालित अबुआ आवास, पीएम आवास, मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है। कहा कि भ्रष्टाचार एवं बिचौलियावाद को जड़ से समाप्त करने को लेकर प्रखंड कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा...