गढ़वा, अक्टूबर 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एनसीटीई के निर्देशानुसार शुक्रवार को सतर्कता जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शपथ पत्र डाउनलोड किया। कार्यक्रम के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार संबंधी गंभीर समस्या से निपटने के लिए और शपथ दिलाई गई l समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनीता गुप्ता ने बताया कि हमें अपने जीवन में अनुशासित और ईमानदार बने रहना चाहिए । सर्वप्रथम हमें स्वयं अनुशासित रहना है तभी हम दूसरे को अनुशासन में रहने की सलाह दे सकते हैं। कार्यक्रम मे बीएड और डीएलएड के प्राध्यापक...