नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- दिल्ली की एक अदालत ने करोड़ों रुपये के कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी (CGHS) घोटाले में 13 लोगों को जेल की सजा सुनाई है। इनमें एक रिटायर्ड IAS अफसर भी शामिल है। जज ने भ्रष्टाचार को समाज का 'कैंसर' बताया और कहा कि इसे ठीक करने के लिए 'कीमोथेरेपी' जैसा कठोर इलाज चाहिए। जज ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार को लोहे के हाथों से कुचलना होगा।हजारों सपनों पर पानी फेरा यह घोटाला सफदरजंग कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी से जुड़ा है। दोषियों ने मृत पड़ी सोसाइटियों को जिंदा दिखाने के लिए जाली दस्तावेज बनाए और दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) से जमीन हथिया ली। फिर फ्लैट्स को नए मेंबर्स या एजेंट्स को मनमाने दामों पर बेच दिया। इसकी वजह से हजारों घर खरीदने वाले लोग बेघर हो गए, लेकिन EMI की मार झेलते रहे। CBI के मुताबिक, 135 से ज्यादा फर्जी...