सोनभद्र, जुलाई 26 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील मुख्यालय स्थित उप निबंधन कार्यालय (रजिस्ट्री ऑफिस) में भ्रष्टाचार शिकायत की जांच करने टीम शनिवार को दुद्धी पहुंची। जांच टीम ने बिन्दुवार सभी बिन्दुओं पर जाँच -पड़ताल की। टीम ने अधिवक्ताओं से निबंधन कार्यालय की गतिविधियों एवं कार्यशैली को लेकर बातचीत की। अधिवक्ताओं ने बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस में प्राइवेट व्यक्तियों को बैठाकर मनमाना वसूली कराया जाता है। प्रत्येक रजिस्ट्री पर अलग से शुल्क लिया जाता हैं और जो अधिवक्ता शुल्क नही देता हैं उसे कोई न कोई कमी दिखाकर परेशान किया जाता हैं। आरोप है कि बंधक भूमि कि रजिस्ट्री भी रुपये लेकर की जाती हैं। जो अधिवक्ता सुविधा शुल्क नही देते उनका बैनामा बंधक बताकर वापस कर दिया जाता हैं। ऐसे कई बैनामा हुए हैं जिनका रिकार्ड भी मौजूद हैं। इसमें कई बैनामा अभी ...