अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- भ्रष्टाचार के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन गभाना , संवाददाता। तहसील में भ्रष्टाचार के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया वहीं उन्होंने निर्णय लिया की न्यायिक कार्यों का करेंगे बहिष्कार। जानकारी के अनुसार शनिवार को सभी अधिवक्ता एकत्रित हुए जहां उन्होंने तहसील के मेन गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. दी अधिवक्ता बार एसोसिएशन व युवा राजस्व बर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से 16 अक्टूबर तक न्याय कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. अधिवक्ताओं ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि तहसील परिसर में किसी भी प्रकार का बिना पैसे के कोई कार्य नहीं हो रहा है. लेखपाल अपने निजी आवासों पर अपने निजी कर्मचारियों से किसानों से सीधा अवैध वसूली कर रहे हैं. बैनामा की पत्रावलियों को लेखपाल तहसीलदार व नायव तहसीलदार के न्यायालयों से अपने घर ले जाते है...