मुजफ्फर नगर, मई 16 -- शुक्रवार को दूसरे दिन भी किसान मजदूर संगठन का भ्रष्टाचार के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना जारी रहा। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार को बढावा देने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक यह धरना ऐसे ही जारी रहेगा। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह ने कहा कि शहरी और देहात क्षेत्र में बदले गए जर्जर तार और खम्भों में बडा घोटाला किया गया है। कंपनी के साथ विभागीय अफसरों ने मिलीभगत कर अरबों रुपये की बंदरबांट की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस मामले की जांच की जाए। जांच में सभी कुछ साफ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शाहपुर बिजलीधर के गढ़ी टाउन फीडर पर कोई कार्य नहीं हुआ, फिर भी 16...