जौनपुर, नवम्बर 10 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बयालसी महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने पूर्व प्रबंधक पर पौने छह करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रविवार को कालेज गेट के सामने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। संघर्ष समिति ने सुंदरकांड के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि महाविद्यालय में प्राविधिक नियंत्रक नियुक्त करते हुए प्रबंधक पर धारा 58 की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नई प्रबंध समिति को बर्खास्त करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्जकर महाविद्यालय का गमन किया गया धन वापस कराने की मांग की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वह कर्मचारी भी मौजूद रहे जिनका छह माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, संयोजक अमोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक जफर...