श्रावस्ती, जून 13 -- श्रावस्ती,संवाददाता। माडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन श्रावस्ती के अधिवक्ताओं की ओर से तहसील भिनगा के समस्त न्यायालयों का बहिष्कार जारी है। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। इसमें न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग की। विरोध-प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने कहा कि भिनगा तहसील के विभिन्न न्यायालयों में लम्बित पत्रावलियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसमें वादकारियों से बिना अनुचित लाभ लिये लेखपाल कानूनगो फाइलों पर रिपोर्ट नहीं लगाते हैं। वहीं संघ के महामंत्री राम गोपाल शुक्ल ने कहा कि खतौनी में अंश निर्धारण करते समय काफी त्रुटियां की गई हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा और सोम...