हरदोई, जनवरी 4 -- हरदोई। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अलग अलग ग्राम पंचायतों में अनियमितता के मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने दो प्रधानों और तीन सचिवों को नोटिस जारी किया है। जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है। इसके बाद विभागीय कार्रवाई होगी। माधौगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत सेउवाई निवासी अशोक कुमार ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा। इसमें कहा कि गांव में खड़ंजा उखाड़ा गया। इसकी पुरानी ईंटों को निजी ट्रैक्टर से जिम्मेदार उठा ले गए। सड़क व नाली का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। जांच कराई गई तो शिकायतकर्ता के घर के सामने इंटरलाकिंग रास्ता अधूरा पड़ा मिला। अन्य कमियां भी उजागर हुईं। इस पर प्रधान राकेश कुमार व सचिव मो. सगीर को कारण बताओ नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उधर भरखनी विकास खंड की ग्राम प...